दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के चंदे को लेकर सवाल उठाने वाली बीजेपी अब खुद ही ऐसे मामले में घिरती दिख रही है. बीजेपी ने चुनाव आयोग को साल 2013-14 के लिए दानकर्ताओं की जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कई गड़बड़ियां हैं. विदेशी चंदे मामले में AAP बेदाग
आयोग को भेजी रिपोर्ट में बीजेपी ने चेक नंबर का ब्योरा दिया है. इसमें एक ही चेक नंबर से 4 लाख रुपये से ऊपर की राशि की अलग-अलग ट्रांजेक्शन दर्ज है. ऐसे करीब 3 मामले हैं. एक एनजीओ का कहना है कि तीन चेक या ड्राफ्ट नंबर ऐसे हैं, जिनके जरिए दो-दो ट्रांजेक्शन हुई है. अंगेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने इस बारे में खबर छापी है.
एक और गड़बड़ी यह है कि चुनाव आयोग को 31 अक्टूबर, 2014 तक ही रिपोर्ट भेजी जानी थी, जबकि बीजेपी ने 20 दिसंबर, 2014 को रिपोर्ट सौंपी है. खास बात यह है कि बीजेपी को मिला 92 फीसदी फंड साल 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिले. इसमें कारोबारी जगत का योगदान सबसे ज्यादा है.