कर्नाटक में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी जारी है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में टीम ने कर्नाटक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, खनन विभाग के अधिकारियों, पीडब्लूडी के अफसरों के घर और दफ्तर पर छापा मारा है. धारवाड़, बेलागवी, डंडेली समेत और दो ठिकानों पर एंटी करप्शन टीम के आला-अफसरों ने छापेमारी की है.
पिछले महीने कुछ होटलों में भी छापेमारी हुई थी जहां राज्य के मंत्री डीके शिवकुमार और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के कुछ नेता ठहरे हुए थे. छापेमारी कुंडगोल सीट पर उपचुनाव को लेकर की गई थी. यह सीट सीएस शिवल्ली के निधन के बाद खाली हुई थी और यहां उपचुनाव था. एसीबी ने अलग अलग होटलों पर छापेमारी की. कहीं कहीं छापेमारी काफी लंबी चली. खबरों के मुताबिक एक होटल में जहां छापेमारी हुई वहां कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ठहरे हुए थे. शिवकुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि अधिकारियों ने उनके कमरे की तलाशी ली गई.