scorecardresearch
 

आनंद की नागरिकता पर विवाद निराशाजनक: बिंद्रा

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने आज विश्वनाथन आनंद की नागरिकता को लेकर उठे विवाद को निराशाजनक करार दिया और कहा कि विश्व शतरंज चैंपियन सम्मान का हकदार है.

Advertisement
X

Advertisement

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने आज विश्वनाथन आनंद की नागरिकता को लेकर उठे विवाद को निराशाजनक करार दिया और कहा कि विश्व शतरंज चैंपियन सम्मान का हकदार है.

बिंद्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘निश्चित तौर पर जो कुछ हुआ वह निराशाजनक है. मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है लेकिन वह पूरे सम्मान का हकदार है.’ हैदराबाद विश्वविद्यालय आनंद को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित करना चाहता था लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उनकी नागरिकता पर सवाल उठा दिये क्योंकि उनके पास भारतीय पासपोर्ट है लेकिन वह स्पेन में रहते हैं. इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आनंद से बात करके उनसे माफी मांगी.

बिंद्रा ने कहा, ‘आनंद लंबे समय देश का मान बढ़ा रहे हैं. मेरे कहने का मतलब है कि वह ऐसा पैसे या किसी अन्य चीज के लिये नहीं कर रहे हैं. वह ऐसा देश के सम्मान के लिये कर रहे हैं. यदि एक खिलाड़ी देश के लिये इतना कुछ करता है तो उसे वह सम्मान मिलना चाहिए जिसका वह हकदार है.’
शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिप्से ने इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा, ‘भारतीय होने के नाते मुझे शर्म आती है कि हमारे यहां ऐसे काम होता है. आनंद के पास हमेशा भारतीय पासपोर्ट रहा है. मुझे खुशी है कि सिब्बल ने माफी मांग ली लेकिन उनके मंत्रालय को इस तरह का सवाल उठाने से पहले आनंद के बारे में अधिक सतर्कता से जांच करनी चाहिए थी.’

Advertisement
Advertisement