ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय को जला देने की वारदात को ‘काफी विचलित कर देने वाली’ करार देते हुए भारत ने कहा कि इस तरह के अपराध रोकने के लिये ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने जो वादे किये थे, उसके अनुरूप कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.
प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वयलार रवि ने कहा कि हमें मालूम चला है कि ऑस्ट्रेलिया में एक और हमला हुआ है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीजें उस तरह से नहीं हो रही हैं, जिस तरह का वादा किया गया था. यह सरकार में हम सभी के लिये और देश की जनता के लिये काफी विचलित कर देने वाली घटना है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन से इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों से कड़ाई से निपटने और उन्हें सलाखों के पीछे डालने के लिये कड़े कदम उठाने को कहा.
मेलबर्न में 29 वर्षीय भारतीय युवक जसप्रीत सिंह को चार हमलावरों ने जला दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक सप्ताह पहले ही 21 वर्षीय भारतीय नितिन गर्ग की मेलबर्न में धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. रवि ने कहा कि मैं यह पुरजोर तरीके से साफ कर देना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार को एहतियाती कदम उठाने चाहिये.