बीजेपी सांसद साक्षी महराज ने मुस्लिम धर्म में महिलाओं के लिए तलाक की प्रक्रिया को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के तलाक की प्रक्रिया अन्याय की तरह है, इस परंपरा का विरोध होना चाहिए.
तलाक नियम में बदलाव की जरूरत
उन्नाव से सांसद साक्षी ने कहा कि भारत में मुस्लिम धर्म में तलाक की प्रक्रिया को सुधारने की जरूरत है. उन्होंने मौजूदा तलाक की परम्परा का विरोध करते हुए कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों के बराबर सम्मान दिया जाना चाहिए. इससे पहले साक्षी महाराज ने कहा था कि इस्लाम में महिलाओं की हालत जूती की तरह है और इसको लेकर अदालत को दखल देना चाहिए. विवादित बयानों के लिए चर्चित साक्षी महाराज ने अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव में यह बयान दिया था.
संविधान से चले देश, फतवों से नहीं
साक्षी महाराज की मानें तो मस्जिदों में महिलाओं को नमाज पढ़ने का हक दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिलने चाहिए. देश को संविधान के हिसाब से चलना चाहिए न कि फतवों से. साथ ही सांसद ने कहा था कि हिंदुओं के मामले में दखल देते रही अदालत को इस्लाम के मामले में भी दखल देने की जरूरत है.