कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना रम्या को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद रम्या अब अपने एक वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गई हैं.
दरअसल, बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमित मालवीय ने कर्नाटक कांग्रेस की नेता और कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदना रम्या के होने के दावा किया है. साथ ही उन पर सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स के जरिए मोदी सरकार के बारे में गलत जानकारी फैलाने की ट्रेनिंग देने का आरोप भी लगाया है.
इस वीडियो में रम्या एक वर्कशॉप को संबोधित करती दिखाई दे रही हैं. जिसमें वो फेक अकाउंट्स का जिक्र कर रही हैं. वीडियो के साथ अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ाने के असफल प्रयास के बाद, कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्य स्पंदना रम्या कैमरे में पकड़ी गई. जहां वो कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के बारे में गलत जानकारी फैलाने के लिए कई फेक अकाउंट्स बनाने के लिए कह रही हैं.
After a failed attempt to deploy BOTS in order to shore up Rahul Gandhi’s popularity on social media, Divya Spandana, in-charge of Congress’s digital communication, caught on camera urging workers to create multiple ‘fake accounts’ to spread misinformation about Modi govt... pic.twitter.com/x3scrf9ojF
— Amit Malviya (@malviyamit) February 7, 2018
रम्या की सफाई
हालांकि, अमित मालवीय के इस ट्वीट के बाद रम्या ने अपनी सफाई में ट्वीट किया. उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो को गलत तरीके से एडिट किया गया है. अपनी सफाई में रम्या ने कहा कि एक सवाल के जवाब में वो बोट्स, फेक अकाउंट्स और मल्टीपल अकाउंट्स का फर्क बता रही हैं.
1. The video is edited out of context
2. Was explaining the difference between bots, fake accounts & multiple accounts to a question from the audience.
3. Said, if you want to express your own view please do so on your individual handle not on an official account
E.g., pics pic.twitter.com/kXlV4ZAuxL
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) February 7, 2018
पीएम पर टिप्पणी से हुआ था विवाद
इससे पहले रम्या ने पीएम मोदी के बंगलुरू की रैली में किसानों को लेकर दिए गए TOP वाले बयान पर टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि 'क्या ऐसा तब होता है जब आप 'पीओटी' पर होते हैं. रम्या की इस टिप्पणी को बीजेपी ने घटिया करार दिया था.