कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में है. दिव्या ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ एक तस्वीर साझा की. जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि Is that bird dropping? इसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है. दिव्या के इस ट्वीट का जवाब बीजेपी ने भी ट्वीट करके ही दिया है.
हालांकि, पार्टी ने दिव्या के इस ट्वीट से किनारा कर लिया है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो उनका कहना है कि ये दिव्या का पर्सनल ट्विटर अकाउंट है, इसलिए उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
When you’re done huffing & puffing take a breath & hold a mirror to yourselves. My views are mine. I don’t give two hoots about yours. I’m not going to clarify what I meant and what I didn’t cos you don’t deserve one.
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) November 1, 2018
बीजेपी ने दिया ये जवाब
दिव्या स्पंदना के इस ट्वीट का जवाब भारतीय जनता पार्टी ने भी ट्विटर पर ही दिया. बीजेपी ने ट्वीट किया कि जो गिर रहा है वह कांग्रेस की वैल्यू गिर रही है. सरदार पटेल को लेकर ऐतिहासिक विवाद खड़ा करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस प्रकार नफरत करना, इस तरह की भाषा इस्तेमाल को दर्शाता है. यही राहुल गांधी की प्यार की राजनीति है.
पहले भी हो चुका है बवाल
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार दिव्या स्पंदना के ट्वीट के कारण कई बार बवाल हो चुका है. पिछली बार दिव्या पर ट्वीट के कारण देशद्रोह का मामला भी दर्ज हो गया था.
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दिव्या के द्वारा ट्वीट किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक गलत वीडियो भी चर्चा का विषय बना रहा था. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी.
सोशल मीडिया पर लगातार हो रही गलतियों के बाद ऐसी भी खबरें आई थीं कि वह सोशल मीडिया हेड के पद से इस्तीफा दे सकती हैं. लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही सफाई दी थी कि जबतक राहुल गांधी को उनपर भरोसा है, वह यहां पर ही हैं.