scorecardresearch
 

दिवाली पर देश में रोशनी के रंग, सांसद ने माना SC का आदेश, रात 9:58 तक छोड़े पटाखे

पूरे देश में दिवाली का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग इलाकों से दिवाली के हजार रंग देखने को मिले हैं.

Advertisement
X
देशभर में दिवाली की धूम (फोटो-PTI)
देशभर में दिवाली की धूम (फोटो-PTI)

Advertisement

दिवाली के मौके पर देशभर में रोशनी के रंग नजर आए. अलग-अलग शहरों में पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली का पर्व मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां उत्तराखंड के बर्फीले इलाके में जाकर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई, वहीं दूसरे राजनीतिज्ञों ने भी दीये जलाकर दिवाली का पर्व मनाया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में आतिशबाजी का स्तर अपेक्षाकृत कम रहा. जवानों ने भी सरहद पर दिवाली मनाई.

हालांकि देश की शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में रात 10 बजे के बाद भी पटाखे जलाए गए. देर रात तक पटाखों का शोर रहा.

सांसद ने रात 9:58 तक छोड़े पटाखे

दिल्ली और एनसीआर में भले ही पटाखे छोड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया हो, लेकिन उज्जैन के सांसद चिंतामणि मालवीय ने इस आदेश का पालन किया और रात 9:58 मिनट तक पटाखे छोड़े. इस परसांसद मालवीय ने कहा कि उन्होंने 10 बजे के पहले पटाखे छोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन भी किया और प्रतीकात्मक रूप से अपना विरोध भी दर्ज करा दिया.

Advertisement

सासंद चिंतामणि मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्ग विशेष को लेकर सुप्रीम कोर्ट त्वरित फैसले दे रहा है जिसमे से कई व्यवहारिक नहीं होते. आपको बता दें कि प्रदूषण के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में दीवाली पर शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखे चलाने का आदेश दिया था जिसके विरोध में उज्जैन के सांसद मालवीय ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा था कि वो रात 10 बजे बाद ही पटाखे जलाएंगे.

सांसद की चेतावनी के मद्देनजर शाम से ही उनके घर के बाहर स्थानीय प्रशासन और पुलिस को तैनात किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन ना हो लेकिन सांसद ने 10 बजने से 2 मिनट पहले ही पटाखे छोड़ लिए. हालांकि उज्जैन के कई इलाकों में रात 10 बजे बाद भी आतिशबाजी जारी रही और जमकर पटाखे छोड़े गए.

बुधवार शाम पूजा अर्चना के बाद देशवासियों ने दीये जलाकर दिवाली मनाई. इस दौरान आतिशबाजी भी की गई. यूपी के वाराणसी में गंगा घाट किनारे दिलकश नजारे देखने को मिले तो वहीं अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में रोशनी का अद्भुत रंग नजर आया.

मुंबई में भी दिवाली के हजार रंग दिखे. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की ऐतिहासिक इमारत रंग से और निखरती दिखाई दी. इसके अलावा यहां मरीन ड्राइव पर सभी समाज के लोग दिवाली मनाते दिखे. दिल्ली में भी हर इलाका रोशनी से सजा नजर आया. इंडिया गेट पर जबरदस्त नजारा देखने को मिला. वहीं, कोलकाता और करीबी इलाकों में भी दिवाली का पर्व मनाया गया, यहां हावड़ा स्टेशन रोशनी से सराबोर दिखा.

Advertisement

इस मौके पर सियासत वाली दिवाली भी नजर आई. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव लखनऊ में अपने भाई शिवपाल सिंह यादव के घर जाकर मिले और उन्हें दिवाली की बधाई दी. दूसरी ओर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दिवाली मनाई, उन्होंने घर पर दीये जलाकर पर्व मनाया.

दिल्ली में कम रहा पटाखों का शोर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण पिछले कुछ सालों की तुलना में अपेक्षकृत कम पटाखे फोड़े गए. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि दिवाली के दिन रात आठ बजे से दस बजे तक निर्धारित स्थलों पर ही हरित पटाखे फोड़े जाएंगे. हालांकि, कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर कई गुना ज्यादा रहा.

दिल्ली पुलिस ने द्वारका के अलग-अलग इलाकों से बिना लाइसेंस के पटाखे रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 240 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए हैं.

कई जगह लगी आग

दिवाली के मौके कुछ इलाकों से आग की घटनाएं भी सामने आई हैं. पटना में एक स्टूडियो जल गया है. जबकि दिल्ली में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई है. इसके अलावा दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में एक एटीएम में आग लग गई, जिस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया. 

Advertisement

(फोटो-PTI)

Advertisement
Advertisement