scorecardresearch
 

दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद हुई आतिशबाजी, 9 गुना बढ़ा प्रदूषण का स्तर

राजधानी दिल्ली में दिवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की धज्जियां उड़ाई गईं. दिल्ली में जमकर पटाखे फोड़े गए. राजधानी में जमकर हुई आतिशबाजी से धुएं के गुब्बार और धुंध में एक बार फिर दिल्ली सिमट गई है. प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद दिल्ली में कई जगहों पर जमकर आतिशबाजी हुई और वो तमाम पटाखे भरपूर दागें गए जो शहर की फिजाओं में बारूदी जहर घोल रहे हैं.

Advertisement
X
पटाखों पर बैन के बावजूद हुई आतिशबाजी
पटाखों पर बैन के बावजूद हुई आतिशबाजी

Advertisement

राजधानी दिल्ली में दिवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की धज्जियां उड़ाई गईं. दिल्ली में जमकर पटाखे फोड़े गए. राजधानी में जमकर हुई आतिशबाजी से धुएं के गुब्बार और धुंध में एक बार फिर दिल्ली सिमट गई है. प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद दिल्ली में कई जगहों पर जमकर आतिशबाजी हुई और वो तमाम पटाखे भरपूर दागें गए जो शहर की फिजाओं में बारूदी जहर घोल रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर बैन के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. दिवाली की रात के आंकड़ों पर नजर डालें तो कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य से 12 गुना तक ज्यादा हो चुका है. दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम जैसे पॉश इलाके में प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 में लगभग 12 गुना तक गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

आरके पुरम के अलावा आनंद विहार, शाहदरा, वजीरपुर, अशोक विहार और श्रीनिवासपुरी जैसे इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर सामान्य से कई गुना ज्यादा पहुंच गया है. ये आंकड़े रात करीब 10:00 बजे तक के हैं. जानकारों की मानें तो यह आंकड़ा सुबह तक कहीं और ज्यादा खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है.

पीएम 10 पॉल्यूशन लेवल (9:00 बजे) सामान्य सौ माइक्रोन

आनंद विहार 898 माइक्रोन (9 गुना)

शहादरा 692 माइक्रोन (7 गुना)

पंजाबी बाग 648 माइक्रोन (6 गुना से ज्यादा)

आरकेपुरम 950 माइक्रोन (9 गुना से ज्यादा)

वजीरपुर 810 माइक्रोन (8 गुना से ज्यादा)

अशोक विहार 838 माइक्रोन (8 गुना से ज्यादा)

श्रीनिवासपुरी 486 माइक्रोन (5 गुना)

रोहिणी 697 माइक्रोन (7 गुना)

पीएम 2.5 पॉल्यूशन लेवल (9:00 बजे) (सामान्य 60 माइक्रोन)

आरके पुरम 707 माइक्रोन (लगभग 12 गुना)

शाहदरा 473 माइक्रोन (लगभग 8 गुना)

वजीरपुर 532 माइक्रोन (लगभग 9 गुना)

श्रीनिवासपुरी 349 माइक्रोन (लगभग 6 गुना)

आनंद विहार 394 माइक्रोन (6 गुना से ज्यादा)

अशोक विहार 514 माइक्रोन (8 गुना से ज्यादा)

गौरतलब है कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों के बेचने पर बैन लगाया. जिसके बाद दिल्ली के पटाखा व्यापारियों ने इस फैसले का कड़ा विरोध भी किया लेकिन दिवाली के दौरान दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई.

दिल्ली में पूर्वी दिल्ली से लेकर दक्षिणी दिल्ली तक पटाखों की गूंज सुनाई दी. जब लोगों से दिल्ली में प्रदूषण के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि दिवाली के पहले ही दिल्ली में कितना प्रदूषण बढ़ गया है.

Advertisement

9 गुना ज़्यादा प्रदूषण दर्ज

दिवाली से पहले ही दिल्ली में सामान्य से 9 गुना ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया है. दिल्ली के श्रीनिवासपुरी, वजीरपुर, करणी सिंह स्टेडियम, ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, ITI जहांगीरपुरी, आनंद विहार बस अड्डा, मंदिर मार्ग, पंजाबी बाग और आरके पुरम में प्रदूषण चैक किया गया. जिसमें काफी चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं.

दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार वजीरपुर की हवा दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषित है. वहीं प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर आनंद विहार का बस अड्डे आता है. दिल्ले के पॉश इलाकों की हालत भी ठीक नहीं है. दिल्ली के पॉश इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से लगभग सात गुना तक ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement