बिहार के मुजफ्फरपुर और बांका जिले में बीते 24 घंटे के दौरान दो अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान पुलिस को दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.
मुजफ्फरपुर पश्चिम के पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के दियारा क्षेत्र के आतंक के रूप में कुख्यात नथुनी सहनी को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया.
कुमार ने कहा कि सहनी के खिलाफ तीनों जिलों में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी है. उसके पास एक देसी पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किये गये. उसे साहेबगंज थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
वहीं बांका में कटोरिया थाना अंतर्गत पपरेवा के जंगल में पुलिस को पांच वर्ष से फरार अपराधी पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार ने बताया कि यादव पर बांका जिले में लूट, रोड डकैती और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. उसके पास से दो देसी पिस्तौल और आधा दर्जन गोलियां बरामद की गयी है.
उन्होंने कहा कि यादव जंगल इलाके में छिपने का ठिकाना बनाकर गुप्त तरीके से रह रहा था.