scorecardresearch
 

जेड प्लस सुरक्षा हटाई तो स्टालिन बोले- थैंक्यू CRPF, अब इन्हें छात्रों की सुरक्षा में लगाया जाए

एमके स्टालिन ने ट्वीट कर सीआरपीएफ के जवानों का शुक्रिया अदा करने के साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि छात्रों के प्रदर्शन और विश्वविद्यालयों में धर्म के नाम पर हो रही हिंसा को रोकने के लिए CRPF का इस्तेमाल करें.

Advertisement
X
डीएमके चीफ एमके स्टालिन (फोटो-PTI)
डीएमके चीफ एमके स्टालिन (फोटो-PTI)

Advertisement

  • डीएमके चीफ एमके स्टालिन की Z+ सुरक्षा हटाई गई
  • तमिलनाडु के डिप्‍टी सीएम पनीरसेल्वम की भी सुरक्षा हटी

द्रमुक (DMK) नेता एमके स्टालिन की केंद्रीय सुरक्षा हटा दी गई है. स्टालिन ने अपनी जेड प्लस (Z+) सुरक्षा में लगे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को धन्यवाद दिया है.

एमके स्टालिन ने ट्वीट कर सीआरपीएफ के जवानों का शुक्रिया अदा करने के साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि छात्रों के प्रदर्शन और विश्वविद्यालयों में धर्म के नाम पर हो रही हिंसा को रोकने के लिए CRPF का इस्तेमाल करें. एमके स्टालिन ने यह ट्वीट केंद्र सरकार की ओर से उनकी जेड प्लस (Z+) सुरक्षा हटाने के एक दिन बाद किया है.

बता दें कि डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी स्टालिन की सुरक्षा वापस लेने का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. कनिमोझी ने केंद्र सरकार के खिलाफ ट्वीट कर कहा था कि हम द्रमुक नेता की Z+ सुरक्षा को वापस लेने की कड़ी निंदा करते हैं. केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम की भी वाई प्लस सुरक्षा वापस ले ली है.

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले गांधी परिवार की सुरक्षा में भी कटौती की थी. जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का सुरक्षा कवर बदल दिया गया था.

Advertisement
Advertisement