द्रमुक (DMK) नेता एमके स्टालिन की केंद्रीय सुरक्षा हटा दी गई है. स्टालिन ने अपनी जेड प्लस (Z+) सुरक्षा में लगे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को धन्यवाद दिया है.
एमके स्टालिन ने ट्वीट कर सीआरपीएफ के जवानों का शुक्रिया अदा करने के साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि छात्रों के प्रदर्शन और विश्वविद्यालयों में धर्म के नाम पर हो रही हिंसा को रोकने के लिए CRPF का इस्तेमाल करें. एमके स्टालिन ने यह ट्वीट केंद्र सरकार की ओर से उनकी जेड प्लस (Z+) सुरक्षा हटाने के एक दिन बाद किया है.I wholeheartedly thank each and every one of the @crpfindia personnel for providing security cover for me over the past many years.
I urge the Govt to utilize CRPF personnel to protect universities and students from those perpetrating violence in the name of religion.
— M.K.Stalin (@mkstalin) January 10, 2020
बता दें कि डीएमके सांसद कनिमोझी ने भी स्टालिन की सुरक्षा वापस लेने का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. कनिमोझी ने केंद्र सरकार के खिलाफ ट्वीट कर कहा था कि हम द्रमुक नेता की Z+ सुरक्षा को वापस लेने की कड़ी निंदा करते हैं. केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम की भी वाई प्लस सुरक्षा वापस ले ली है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले गांधी परिवार की सुरक्षा में भी कटौती की थी. जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का सुरक्षा कवर बदल दिया गया था.