scorecardresearch
 

DMK प्रमुख करुणानिधि की बड़ी बहन का निधन

डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की बड़ी बहन षणमुगसुंदराथम्मल का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया. वह 98 वर्ष की थीं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था.

Advertisement
X
एम. करुणानिधि (फाइल फोटो)
एम. करुणानिधि (फाइल फोटो)

डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की बड़ी बहन षणमुगसुंदराथम्मल का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया. वह 98 वर्ष की थीं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था.

Advertisement

बुधवार सुबह चेन्नई में अपने निवास स्थान पर उन्होंने आखिरी सांस ली. करुणानिधि ने अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी. षणमुगसुंदराथम्मल दिवंगत केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन की मां थीं. उनके एक और पुत्र मुरासोली सेलवम हैं.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement