डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की बड़ी बहन षणमुगसुंदराथम्मल का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया. वह 98 वर्ष की थीं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था.
बुधवार सुबह चेन्नई में अपने निवास स्थान पर उन्होंने आखिरी सांस ली. करुणानिधि ने अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी. षणमुगसुंदराथम्मल दिवंगत केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन की मां थीं. उनके एक और पुत्र मुरासोली सेलवम हैं.
-इनपुट भाषा