scorecardresearch
 

डीएमके नेता करुणानिधि को अस्पताल से मिली छुट्टी

अस्पताल प्रशासन ने अपने बयान में बताया, 'उनके सभी महत्वपूर्ण लक्षण और बायो-केमिकल पैरामीटर अब सामान्य हो चुके हैं. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. कावेरी अस्पताल उनके घर पर ही उन्हें सभी जरूरी देखभाल, मेडिकल और नर्सिंग सुविधाएं मुहैया करेगा.'

Advertisement
X
डीएमके नेता करुणानिध‍ि
डीएमके नेता करुणानिध‍ि

Advertisement

डीएमके नेता एम करुणानिध‍ि को बुधवार रात करीब दस बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. री-हाइड्रेशन और अन्य उपचार के लिए उन्हें 1 दिसंबर को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

हालांकि करुणानिध‍ि ने जब अस्पताल छोड़ा तो उनके चेहरे पर मास्क और नाक में ट्यूब लगा हुआ था, जिसकी वजह से उनकी सेहत को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होने लगीं. बाद में यह बताया गया कि करुणानिध‍ि को अस्पताल में री-हाइड्रेशन के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन उनके गले में गंभीर इंफेक्शन भी हो गया था, जिसकी वजह से उनके लिए खाना चबाना और उसे गले में उतारना मुश्किल हो गया है. वह काफी समय से लिक्व‍िड डाइट ले रहे हैं और जब तक गला ठीक नहीं हो जाता, उन्हें ऐसा ही करना पड़ेगा.

Advertisement

घर पर होगी देखभाल अस्पताल प्रशासन ने अपने बयान में बताया, 'उनके सभी महत्वपूर्ण लक्षण और बायो-केमिकल पैरामीटर अब सामान्य हो चुके हैं. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. कावेरी अस्पताल उनके घर पर ही उन्हें सभी जरूरी देखभाल, मेडिकल और नर्सिंग सुविधाएं मुहैया करेगा.' पहले करुणानिध‍ि का एलर्जी का उपचार किया गया था, जो उनको कुछ दवाओं की वजह से हुआ था. 93 वर्षीय द्रविड़ नेता इस आंदोलन के अंतिम कुछ स्तंभों में से हैं और अब भी डीएमके के प्रमुख बने हुए हैं. उन्होंने कभी अपने बारे में ठीक ही कहा था, 'मैं ऐसा व्यक्त‍ि हूं जिसने रिटायरमेंट को ही रिटायर कर दिया है.

Advertisement
Advertisement