पार्टी से निष्कासित मदुरै नेता एमके अलागिरी के समर्थक रामनाथपुरम से द्रमुक सांसद जेके रीतीश आज सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक में शामिल हो गए.
रीतीश के साथ जिला द्रमुक की छात्र शाखा के नेता के. नगासेतुपति तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के पोएस गार्डन स्थित निवास पर उनकी मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
अन्नाद्रमुक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जयललिता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता प्रदान करते हुए उन्हें पार्टी पहचान पत्र सौंपे. रीतीश उन तीन द्रमुक सांसदों में से एक थे, जिन्होंने पार्टी से निलंबन के बाद अलागिरी से मुलाकात की थी.
पार्टी की विरासत के सवाल पर छोटे भाई एमके स्तालिन के साथ झगड़े के बाद मदुरै आधारित अलागिरी को अंतत: पिछले महीने पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.