लोकसभा में डीएमके सांसदों ने टीआर बालू के नेतृत्व में पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के एक ट्वीट पर आपत्ति जताई है. डीएमके सांसदों ने चेन्नई में जल संकट को लेकर किरण बेदी द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों के खिलाफ लोकसभा में एक प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध किया है.
दरअसल, किरण बेदी ने कहा था कि चेन्नई में चार साल पहले जहां भारी बारिश से बाढ़ आई थी. वहीं अब यह देश का पहला सूखा शहर बन गया है. उन्होंने ये बातें मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कही. किरण बेदी ने कहा कि इस रिपोर्ट के संदर्भ में जनधारणा है कि ये स्थिति कुशासन, भ्रष्ट राजनीति और उदासीन नौकरशाही के कारण पैदा हुई है.
किरण बेदी ट्विटर पर खासी सक्रिय रहती हैं और मुद्दों पर विपक्षी दलों को घेरती रहती हैं. किरण बेदी के इस ट्वीट के बाद डीएमके के सांसद लोकसभा में उप राज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ प्रस्ताव लाना चाहते हैं.
संभावित उत्तर के साथ एक प्रश्न:::
भारत का छटा सबसे बड़ा शहर चेन्नई देश में सूखा पड़ने वाला सबसे पहला शहर है केवल चार साल पहले हुई बारिश के कारण यहाँ बाढ़ आई थी तो समस्या कहाँ है?
उत्तर::: खराब शासन, भ्रष्ट राजनीति, उदासीन नौकरशाही और स्वॉथ्री और कमज़ोर लोग.... pic.twitter.com/yMTkxRdUFb
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) June 30, 2019
टीआर बालू की अगुवाई में डीएमके किरण बेदी का विरोध कर रही है. पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ उनके आधिकारिक आवास 'राजनिवास' पर डीएमके नेताओं ने प्रदर्शन भी किया.
कार्यकर्ताओं को किरण बेदी के ट्वीट पर आपत्ति है. किरण बेदी के इस ट्वीट पर विधानसभा में चर्चा हुई. डीएमके की मांग है कि किरण बेदी इस ट्वीट पर माफी मांगे.