तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. आज देर रात उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. उन्हें इससे पहले भी कावेरी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उन्हें तब ली गई दवाईयों से एलर्जी हो गई थी. 92 वर्षीय करुणानिधि इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं.
डीएमके पार्टी के सूत्रों के अनुसार उन्हें लंग इन्फेक्शन था और सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. यह बीते 20 दिनों में ऐसा दूसरा मौका है जब डीएमके नेता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. उन्हें पिछले सप्ताह ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती किया जाना तमिलनाडु की जनता के लिए चिंता की वजह है.
कनिमोझि ने बताया पहले से बेहतर
डीएमके पार्टी की ओर से तमिलनाडु की राज्यसभा सांसद और करुणानिधि की बेटी कनिमोझि ने मीडिया से कहा कि वे (करुणानिधि) अब पहले से बेहतर हैं. उन्हें फेफड़े में इन्फेक्शन होने की वजह से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.