द्रविड़ मुनेत्र कणगम (डीएमके) के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु में आतंकी मॉड्यूल संबंधी जांच के लिए क्यू-शाखा है. इसके बावजूद एनआईए राज्य एजेंसियों को दरकिनार कर छापेमारी और लोगों को कैसे गिरफ्तार कर सकती है?
DMK President MK Stalin: BJP is using the National Investigation Agency (NIA) for political advantages. The state (Tamil Nadu) already has Q-branch which deals with such terror modules then why should NIA conduct raids&arrest people bypassing state agencies? (File pic) pic.twitter.com/fQ78z5iCds
— ANI (@ANI) July 30, 2019
आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर स्टालिन पूर्व में भी केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं. स्टालिन ने कहा कि क्या आयकर विभाग कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर छापे मारेगा. बता दें कि डीएमके के कुछ नेताओं पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी.
एमके स्टालिन ने कहा था कि आयकर विभाग कह रहा है कि पूरी जानकारी होने के बाद हमने दुमई मुरुगन के घर पर छापे मारे. अगर ऐसा ही है तो मैं भी उनको भी बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के घर पर भी करोड़ों रुपये होंगे, क्या आयकर विभाग वहां पर छापेमारी करेगा. एमके स्टालिन बोले कि क्या आयकर विभाग मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी के घर पर छापेमारी करेगा या उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम पर रेड होगी.