scorecardresearch
 

2G: संसद में चर्चा के लिए DMK का नोटिस

केंद्र में कांग्रेस की सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लेकर लोकसभा में चर्चा कराने के लिए सोमवार को नोटिस दिया.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्र में कांग्रेस की सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लेकर लोकसभा में चर्चा कराने के लिए सोमवार को नोटिस दिया. डीएमके ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को नोटिस देकर नियम 193 के तहत सदन में चर्चा कराने की मांग की. यह चर्चा का सामान्य नियम है और इसके तहत वोट का प्रावधान नहीं है.

डीएमके नेता टी. आर. बालू ने संवाददाताओं से कहा, 'डीएमके ने सीएजी के पूर्व अधिकारी आर. पी. सिंह के खुलासों पर नियम 193 के तहत चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है। हम इस पर पूरी चर्चा चाहते हैं.'

सिंह ने हाल ही में मीडिया को दिए साक्षात्कार में संकेत दिए थे कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर सीएजी की जिस रिपोर्ट में राजस्व को 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही गई थी, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात के बाद तैयार की गई थी.

Advertisement

डीएमके की ओर से बालू द्वारा दिए गए नोटिस में कहा गया है कि सीएजी की रिपोर्ट में नुकसान के आंकड़े को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.

डीएमके का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता व केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने भी कहा कि खुलासों से चिंता हुई है.

Advertisement
Advertisement