द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम. करुणानिधि के बेटे पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के दक्षिण क्षेत्र के संगठन सचिव एम.के.अलागिरि को शुक्रवार को पार्टी से अस्थायी रूप से निष्कासित कर दिया गया.
पार्टी महासचिव के. अनबाजगन ने कहा कि अलागिरि कार्यकर्ताओं से काम न करने की अपील कर और पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले सदस्यों के खिलाफ अनुशसानात्मक कार्रवाई की आलोचना कर पार्टी में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अलागिरि का पार्टी में रहना उचित नहीं है और वह पार्टी के अनुशासन को समाप्त कर देंगे. हालांकि, अलागिरि का निलंबन अस्थायी है.
अनबाजगन ने कहा, ‘सदस्यों को पार्टी हित में इस फैसले को स्वीकार करना चाहए और पार्टी के कामकाज के लिए एकजुट रहना चाहिए.’
गौरतलब है कि अलागिरि डीएमके प्रमुख एम.करुणानिधि के बेटे हैं.