scorecardresearch
 

जयललिता की रिहाई के खिलाफ SC में अपील करेगी कर्नाटक सरकार?

करुणानिधि की पार्टी डीएमके तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी. हालांकि मामले की मुख्य वादी कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी या नहीं, इस पर संशय बरकरार है.

Advertisement
X
Jayalalitha
Jayalalitha

करुणानिधि की पार्टी डीएमके तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी. हालांकि मामले की मुख्य वादी कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी या नहीं, इस पर संशय बरकरार है.

Advertisement

कर्नाटक हाई कोर्ट ने हाल ही में आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता को बरी कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली थी.

DMK को अपील करने का हक: करुणानिधि
डीएमके जिला सचिव की एक बैठक में इस बारे में प्रस्ताव पारित किया गया. करुणानिधि ने एक बयान में कहा कि मामले में डीएमके की स्थिति को सुप्रीम कोर्ट ने दो बार अलग से रेखांकित किया है. इसलिए डीएमके को अपील दाखिल करने का अधिकार है और वह फैसले के खिलाफ अपील करेगी.

क्या करेंगे सिद्दारमैया?
हालांकि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी या नहीं, इस पर कयास लगाए जा रहे हैं.डीएमके ने कर्नाटक सरकार की ओर से भी अपील दायर किए जाने की उम्मीद जताई है. कर्नाटक कैबिनेट की सोमवार शाम 4 बजे बैठक है, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री के दफ्तर ने कहा है कि यह इस बैठक का एजेंडा नहीं है.

सिद्दारमैया के लिए दुविधा की स्थिति
सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सलाह दी है कि इस मामले से सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ना है, लिहाजा उसे फैसले के खिलाफ अपील नहीं करनी चाहिए. लेकिन सरकारी वकील हाई कोर्ट के फैसले को 'मैथमैटिकल एरर' बता रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट जाना चाहते हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के सामने यह मुश्किल भी है कि अपील न करने से यह संदेश जाएगा कि कर्नाटक सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नहीं है. खबर है कि तमिलनाडु की विपक्षी पार्टियां और जयललिता के दूसरे विरोधी सिद्दारमैया पर फैसले के खिलाफ अपील करने का दबाव बनाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement