डीएमके ने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मुद्दे पर यू-टर्न मारते हुए कहा है कि वह इस मामले में यूपीए सरकार के पक्ष में वोट करेगी.
पार्टी के मुखिया एम करुणानिधि ने मंगलवार को कहा, 'हालांकि हम एफडीआई का विरोध करते आए हैं. लेकिन राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए हमारे पास एफडीआई का समर्थन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. बीजेपी नियम 184 के तहत एफडीआई पर चर्चा चाहती है. अगर हम एफडीआई के विरोध में वोट करते हैं तो यह यूपीए सरकार के लिए खतरा होगा.'
करुणानिधि ने आगे कहा, 'डीएमके कभी भी यूपीए सरकार को मुश्किल में नहीं डालना चाहेगी, जो बीजेपी के लिए फायदेमंद हो. बीजेपी के सत्ता में आने से बाबरी मस्जिद जैसी घटनाएं हो सकती हैं. इससे बेहतर तो हम एफडीआई के समर्थन में वोट करें.'