द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता टीआर बालू ने भारत के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात की और तमिल को राजकीय भाषा की सूची में शामिल करने की मांग की. साथ ही डीएमके नेता ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों का तमिल भाषा में भी अनुवाद किया जाए.
डीएमके नेता ने कहा कि दुनिया में तमिल 80 मिलियन लोगों द्वारा बोली जाती है. इसके अलावा एक बड़ी संख्या के लोगों की ये मातृभाषा है. तमिल भारत के राज्य तमिलनाडु की राजभाषा है और भारत के संविधान में शामिल 22 भाषाओं में से एक है. डीएमके नेता टीआर बालू ने आगे कहा कि इसके अलावा तमिल अंडमान निकोबार और पुदुच्चेरी की भी राजभाषा है. तमिल भारत का अविभाजित हिस्सा है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के सभी निर्णयों का मातृभाषा में अनुवाद होना चाहिए.
सुषमा स्वराज बोलतीं हैं तमिल-
सुषमा स्वराज न सिर्फ धाराप्रवाह तमिल बोल सकती हैं बल्कि वह तमिल पढ़ और लिख भी लेती हैं. तमिल के अलावा सुषमा कन्नड़ भी बखूबी बोलती हैं. वह तेलूगू समझती हैं और काफी हद तक तेलूगू भी बोल लेती हैं. 1999 के लोकसभा चुनाव में जब सुषमा बेल्लारी (कर्नाटक) से तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं तो उन्होंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ वहां जनसभा की थी और धाराप्रवाह तथा प्रभावी रूप से कन्नड़ में भाषण देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.