दिल्ली मेट्रो (DMRC) अपने स्मार्ट कार्ड में कुछ परिवर्तन कर रहा है, जिसमें न्यूनतम ‘एेड वैल्यू’ राशि बढ़ाकर 100 रुपये किया जाना शामिल है. ये परिवर्तन 21 मई से प्रभावी होंगे.
दिल्ली मेट्रो ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली मेट्रो में अधिकतर स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले लोग नियमित रूप से यात्रा करते हैं. तीसरे फेज के दौरान रैपिड मेट्रो के और भी कोरिडोर खुलने के साथ यात्रा के लिए जरूरी किराए अधिक होंगे.
विज्ञप्ति के अनुसार स्मार्ट कार्ड के लिए शुरुआती न्यूनतम एेड वैल्यू 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये की गई है. 50 रुपये की वापसी योग्य सिक्योरिटी मनी में बदलाव नहीं किया गया है.
न्यूनतम एेड वैल्यू का अगला रिचार्ज 200 रुपये का होगा और इसमें आगे 100 रुपये के गुणकों में वैल्यू डाली जा सकेगी. वेब टॉपअप के मामले में न्यूनतम एेड वैल्यू 100 रुपये और 50 रुपये के गुणक में डाली जा सकेगी.
दिल्ली मेट्रो ने कहा कि हर दिन करीब 1200 स्मार्ट कार्ड की वापसी होती है, जिनमें से नौ प्रतिशत स्मार्ट कार्ड उसी दिन खरीदे और लौटाए जाते हैं. इसी प्रकार 30 प्रतिशत स्मार्ट कार्ड एक ही महीने में खरीदे और लौटाए जाते हैं. इसकी वजह से नौ लाख स्मार्ट कार्ड का ढेर जमा हो गया है, जिसे डीएमआरसी की लागत पर दोबारा इस्तेमाल करने योग्य बनाया जाएगा.
स्मार्ट कार्ड की वापसी पर कार्रवाई की लागत पांच रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये की जाएगी. नए उपायों से वापसी की प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी.