दिल्ली मेट्रो की सूची में एक और उपलब्धि जुड गई जब इसे लंदन में हुये तीसरे मेट्रो पुरस्कार समारोह में ‘सबसे उन्नत मेट्रो’ के सम्मान से नवाजा गया.
लंदन के विक्टोरिया पार्क प्लाजा में 23 मार्च को हुये इस पुरस्कार समारोह के दौरान डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन का ‘शहरी परिवहन उद्योग में उनके शानदार योगदान’ के लिये विशेष जिक्र किया गया.
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया कि इस पुरस्कार समारोह में विश्वभर के 40 देशों की 70 मेट्रो कंपनियों के 250 प्रतिनिधियों ने शिरकत की.
लंदन की टेरापिन कंपनी की ओर से शुरू हुये इन पुरस्कारों में वैश्विक मेट्रो रेल उद्योग के नेता, मार्गदर्शक और सृजनात्मक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है.
इन पुरस्कारों का मुख्य उद्देश्य उन मेट्रो कंपनियों को सम्मानित करना है जो मेट्रो प्रणाली के विकास के लिये अद्भुत क्षमता प्रदर्शित करती हैं.
लंदन मेट्रो को ‘यूरोप की सर्वश्रेष्ठ मेट्रो’ जबकि सिंगापुर मेट्रो प्रणाली को ‘एशिया की सर्वश्रेष्ठ मेट्रो’ से सम्मानित किया गया. कोपेनहेगन को ‘सर्वश्रेष्ठ चालकरहित मेट्रो’ पुरस्कार मिला.
प्रवक्ता ने बताया कि ये पुरस्कार जनपरिवहन उद्योग की सफलता को मनाने के लिये दिये जाते हैं.