हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया के विमान में बुरी तरह झुलसे 81 शवों की पहचान के लिए अधिकारियों ने कल डीएनए टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है.
इस हादसे में मारे गए 158 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और इन्हें सरकारी वेंटलॉक अस्पताल में रखा गया है.
बचाव कार्य के समन्वयक और कर्नाटक के पर्यायवरण मंत्री जे कृष्ण पालेमर ने प्रेट्र से कहा कि देर शाम तक कुल 77 शवों की शिनाख्त हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि बाकी 81 बुरी तरह झुलसे शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया कल होगी जब हैदराबाद से डीएनए विशेषज्ञ यहां पहुंचेंगे.