पश्चिमी मिदनापुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से 38 और शव मिलने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है.
दक्षिण पूर्व रेलवे सूत्रों ने बताया कि ये शव मालगाड़ी के इंजन के नीचे से बरामद हुए जो पटरी से उतरे पांच डिब्बों से टकरा गयी थी. पश्चिमी मिदनापुर के जिलाधिकारी एन एस निगम ने कहा कि अब तक 62 शवों की पहचान हो गई है और उन्हें रिश्तेदारों को सौंपा जा चुका है.
निगम ने कहा कि बारिश के कारण प्रभावित बचाव कार्य कल से फिर शुरू होगा और बचावकर्मियों को आशंका है कि कुछ शव एस.6 कोच के नीचे हो सकते हैं.