scorecardresearch
 

21 साल की मरीज के साथ रेप, 51 वर्षीय डॉक्टर गिरफ्तार

सरकारी अस्पताल के एक 51 वर्षीय चिकित्सक को पूर्वी दिल्ली की एक क्लीनिक में एक 21 वर्षीय मरीज के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी.

Advertisement
X

Advertisement

सरकारी अस्पताल के एक 51 वर्षीय चिकित्सक को पूर्वी दिल्ली की एक क्लीनिक में एक 21 वर्षीय मरीज के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी.

मरीज डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते है लेकिन एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर अस्पताल में इलाज कराने आई लड़की ने रेप का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे अस्पताल के नजदीक अपने दोस्त के मेडिकोज सेंटर में ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और रेप किया. लड़की की शिकायत पर सीलमपुर थाना पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 373/328 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

नोर्थ ईस्ट दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त का कहना है कि जिस जगह पर वारदात हुई है उसके मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है. लड़की रोहिणी की रहने वाली है. वह नंदनगरी में अपने एक रिलेटिव के यहाँ आई थी. उसको पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि आरोपी डॉक्टर का अपनी दो पत्नियों से भी कोर्ट में मामला चल रहा है. डॉक्टर दो महीने पहले ही इस अस्पताल में आये है. गाजियाबाद में अकेले रहते है. बंसल मेडिकोज सेंटर की पहली मंजिल पर बने दफ्तर में ही 22 साल की मरीज को सरकारी अस्पताल जगप्रवेश चन्द्र का डीएमएस (डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडिंग) मंगलवार की दोपहर को ले आया. इस मेडिकोज के स्टाफ के मुताबिक उस समय इस मेडिकोज ओर लेबोरेटरी का मालिक ज्ञानेंद्र भी मौजूद था. पुलिस का कहना है कि 22 साल की लड़की ने पुलिस को फोन किया ओर कहा कि उसके साथ एक डॉक्टर ने बलात्कार किया है.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीवी चौधरी का कहना है कि इस मामले में आरोपी डॉक्टर नरेन्द्र (पचास साल) को गिरफ्तार किया गया है. मेडिकल जांच में अभी तक जो जानकारी मिली है. पीडिता के साथ गलत हुआ है. लड़की दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली है और आरोपी डॉक्टर गाजियाबाद का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक 7 मई को लड़की रोहिणी से ऑटो से अपनी नानी के पास जा रही थी तभी शास्‍त्री पार्क के पास उसे पेट में तेज दर्द हुआ ऑटो वाले ने ही लड़की को पास के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया था. उस रोज इसी डॉक्टर ने इस लड़की को ये कहकर छुट्टी दे दी. अल्ट्रा साउंड के लिए एक बार आना होगा. ये लड़की 13 मई को फिर अस्पताल में आई और डॉक्टर ने अपने ही दोस्त के यहां वारदात को अंजाम दे डाला.

Advertisement

बंसल मेडिकोज और पैथोलॉजी-अल्ट्रा सेंटर का स्टाफ भी कैमरे पर कह रहा है. इस डाक्टर के साथ एक लड़की आई थी और ऊपर पहली मंजिल पर गई थी. इस सेंटर की महिला रिसेप्शनिस्ट शिवी का कहना है कि जब डॉक्टर नरेन्द्र और एक लड़की आई और ऊपर गए उस समय इस मेडिकोज के मालिक ज्ञानेंद्र भी अपने दफ्तर में मौजूद थे. ऊपर खाना भी खाया था. उसके बाद क्या हुआ, कब गये उसने नहीं देखा.

पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 376/328 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी नरेन्द्र नाम के डाक्टर (डिप्टी मेडिकल सुपरिण्टेण्डेण्ट) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है इस मेडिकोज के मालिक के खिलाफ भी पुलिस मामला दर्ज कर रही है. इसकी जगह पर उस डाक्टर ने वारदात को अंजाम दिया था. इसलिए वह भी दोषी है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रेप, महिलाओ के साथ अपराध के मामले बढ़ रहे है. मीडिया के इस सवाल पर इस जिले के एडिशनल पुलिस कमिशनर कहने लगे जब डॉक्टर ही मरीजों के साथ, पिता बेटी के साथ ये सब कर रहे है. पुलिस क्या करे?

Advertisement
Advertisement