चेन्नई में छह महीनें पहले एक मरीज के हृदय से ट्यूमर का ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मोहम्मद फैजल नाम के व्यक्ति की जिस सर्जन नें ट्यूमर का ऑपरेशन करके जान बचाई थी उसी ने तस्वीरों को फेसबुक पर अपलोड किया. हालांकि उसने मरीज का नाम सोशल मीडिया पर नही दर्शाया.
दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब मोहम्मद फैजल ने फेसबुक पर तस्वीरें देखीं तो उस डॉक्टर को पहचान लिया जिसने उसका ऑपरेशन किया था. फैजल ने कहा कि पोस्ट की गई तस्वीरों पर मजाकिया कमेंट करके मेरी स्थिति का मजाक बनाया गया है. हालांकि विरोध करने पर डॉक्टर ने तस्वीरों को हटा दिया और माफी भी मांगी.
इंडिया मेडिकल एसोसिऐशन अकेडमी विंग के राष्ट्रीय संयोजक जे.ऐ. जयालाल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. आज के समय में डॉक्टर ऐसे केस की सर्जरी को सोशल नेटवर्क पर दिखाते हैं.
चेन्नई के वरिष्ठ ऑनकालॉजिस्ट ने बताया कि ऐसा ही मैंने भी एक 93 वर्ष की महिला का फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया था उसकी जीभ पर ट्यूमर था. जिसपर अमेरिका से एक डॉक्टर का मेसेज आया कि ऐसा करके मैं मरीज के साथ हिंसा कर रहा हूं. हालांकि इस फोटो को अपलोड करने का मकसद सिर्फ सहकर्मियों से चर्चा करना था.
मद्रास हाईकोर्ट के वकील रिचर्डसन विलसन ने कहा कि जब तक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा मरीज एक्शन नहीं लेगा तब तक कोर्ट के पास कोई शक्ति नहीं जो डॉक्टर को क्लेम कर सके. कोर्ट तब एक्शन लेगा यदि मरीज को इसकी वजह से किसी परेशानी का सामना करना पड़ा हो जैसे नौकरी छूटी हो.