मुंबई के केईएम अस्पताल में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है. एक डाक्टर की पिटाई को लेकर करीब साढे पांच सौ डॉक्टर हडताल पर चले गए हैं.
अस्पताल के जनरल वार्ड सहित ओपीडी पूरी तरह ठप्प हो गई है. जिसका खामियाजा अस्पताल के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
डॉक्टरों ने कहा है कि वो इमरजेंसी वार्ड में भी काम नहीं करेंगे. दरअसल, एक मरीज की मौत से भड़के उसके परिवारवालों ने अस्पताल के एक डॉक्टर की जमकर पिटाई की थी.
इस पर कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. हालांकि इस मामले में भुईवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन डाक्टर अभी तक जिद पर अड़े हुए हैं.