दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शनिवार को एक मरीज की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. मृतक के परिजनों ने पहले तो वहां मौजूद एक डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी, बाद में खूब नारेबाजी की. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही मरीज की जान गई. इस बीच डॉक्टर की पिटाई के विरोध में अस्पताल के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.
परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर की जमकर पिटाई करने के बाद अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी किया. दरअसल ये हंगामा तब शुरू हुआ, जब अस्पताल में इलाज के लिए आए एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के पिता का आरोप था कि उनके बेटे की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है. मृतक बच्चे के पिता का कहना था कि उनके बेटे को काफी देर बीत जाने के बाद भी खून नहीं चढ़ाया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.