scorecardresearch
 

जयललिता की 'डेथ मिस्ट्री' पर डॉक्टर का बयान- ऑर्गन फेल होने से हुई थी मौत

जयललिता की कोई भी तस्वीर ना जारी करने के सवाल पर डॉक्टर बेल ने कहा कि ये नियमों के खिलाफ था और हमें ऐसा करने के आदेश नहीं थे. जब कोई मरीज गंभीर हालत में होता है तब उसकी फोटो लेकर जारी करना उसकी निजता का अतिक्रमण है.

Advertisement
X
जयललिता की मौत की वजह हुई साफ
जयललिता की मौत की वजह हुई साफ

Advertisement

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत पर सस्पेंस खत्म करते हुए डॉक्टर रिचर्ड बेल ने साफ किया है कि जयललिता की मौत ऑर्गन फेलिअर की वजह से हुई थी. तमिलनाडु में जयललिता के मौत को लेकर कई तरह की अफवाह और कयास लगाए जा रहे थे.

जयललिता की मौत के दो महीने बाद चेन्नई में ब्रिटिश डॉक्टर रिचर्ड बेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने जयललिता की मौत की वजह को साफ किया है. डॉक्टर बेल अपोलो में जयललिता का इलाज कर रही टीम के संपर्क में थे कर रहे थे.

डॉक्टर बेल ने कहा कि जयललिता गंभीर डायबटीज की मरीज थीं और वो गंभीर संक्रमण का शिकार हो गई थीं. जिसकी वजह से उनके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही जटिल मामला था इसमें किसी तरह की कोई साजिश नहीं है.

Advertisement

इलाज के दौरान जयललिता की कोई भी तस्वीर ना जारी करने के सवाल पर डॉक्टर बेल ने कहा कि ये नियमों के खिलाफ था और हमें ऐसा करने के आदेश नहीं थे. जब कोई मरीज गंभीर हालत में होता है तब उसकी फोटो लेकर जारी करना उसकी निजता का अतिक्रमण है.

बिट्रिश डॉक्टर बेल ने कहा कि हमारी टीम ने जयललिता को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया गया था. उन्होंने कहा कि जयललिता को खून में गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण था जो खून के साथ शरीर के अंगों में फैल गया. जिसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने लगी.

जयललिता को इलाज के दौरान किसी भी तरह का ट्रांसप्लाटेशन नहीं किया गया ना ही इलाज की कोई सीसीटीवी फुटेज ली गई है क्योंकि ऐसा करना नियमों के खिलाफ था. उन्होंने बताया जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा तब डॉक्टर रमेश वहां मौजूद थे और उन्हें तुरंत होश में लाने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.


Advertisement
Advertisement