एक कहावत है, हर कुत्ते के दिन फिरते हैं. ऐसा ही कुछ ब्रिटेन में होने जा रहा है जहां दो पांच साल के ग्रेहाउंड कुत्ते-कुतिया शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पीट, जोए के घर बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहा है.
गॉडमेनचेस्टर की वुड ग्रीन नामक पशुशाला में दोनों एक शानदार समारोह में एक दूसरे को कुबूल करेंगे. इस अनोखी शादी में पशुशाला के कर्मचारी, आम जन और दूल्हे-दुल्हन के करीबी दोस्त शामिल होंगे.
वुड ग्रीन में होने वाले विवाह समारोह को पादरी गेल लीस संपन्न कराएंगे जो विशेष रूप से निकाहनामा पढेंगे. विवाह समारोह के बाद दूल्हा दुल्हन अपने बाड़े में लौटेंगे और एक विशाल जिगर केक का लुत्फ उठाएंगे.
इस मौके पर जोए शादी का गाउन पहनेंगी जिसे विशेष तौर पर कुत्तों की पोशाक तैयार करने वाली डोना फर्नी ने तैयार किया है.
गौरतलब है कि पशुशाला के कर्मचारियों ने पीट और जोए को आवारा घूमते पाया था और वे उन्हें जून में वुड ग्रीन में ले आए. इसके बाद से दोनों एक क्षण के लिए भी कभी एक-दूसरे से जुदा नहीं हुए. इस पर कर्मचारियों ने सोचा कि क्यों न उनके प्यार पर वैधता की मोहर लगाने के लिए उनकी शादी करा दी जाए.
पशुशाला की निकोला टेलर ने बताया, ‘जोए और पीट एक दूसरे को इतना पसंद करते थे कि हमने उनकी शादी कराने का फैसला किया. हमें उम्मीद है कि इससे उन्हें नया घर ढूंढने में भी मदद मिलेगी.’
उन्होंने कहा, ‘जोए और पीट बेहद प्यारे कुत्ते हैं जो अगले दस साल तक बच्चों के साथ सुखी परिवार बसा सकते हैं. वे बिल्लियों के साथ नहीं रह सकते और उन्हें इंसानों के साथ रहना पसंद है इसलिए वे अच्छे पालतू जानवर साबित हो सकते हैं.’