scorecardresearch
 

डोकलाम में सेना की वापसी पर बोले चीन के अधिकारी- पीछे छूट गया यह विवाद

चीन के कोंसुल जनरल मा झानवू ने कहा है कि डोकलाम विवाद पीछे छूट चुका है. इसके बारे में बहुत बात हो चुकी है. ऐसे में नये समय में दोनों देशों की कोशि‍शों से भारत और चीन के रिश्ते आगे बढ़ रहे हैं और ऐसे ही बढ़ते रहेंगे. इसके साथ ही झानवू ने भारत और चीन के मजबूत रिश्ते पर जोर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

एक तरफ खबर आ रही है कि डोकलाम इलाके में चीन फिर अपनी सेना को तैनात कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर चीन के एक अधिकारी का कहना है कि डोकलाम विवाद पीछे छूट चुका है. हालांकि उन्होंने सेना तैनानी की खबर की न पुष्ट‍ि की और न इससे इनकार किया.

चीन के कोंसुल जनरल मा झानवू ने कहा है कि डोकलाम विवाद पीछे छूट चुका है. इसके बारे में बहुत बात हो चुकी है. ऐसे में नये समय में दोनों देशों की कोशि‍शों से भारत और चीन के रिश्ते आगे बढ़ रहे हैं और ऐसे ही बढ़ते रहेंगे. इसके साथ ही झानवू ने भारत और चीन के मजबूत रिश्ते पर जोर दिया.

डिप्लोमेट झानवू का बयान उस समय आया है जब सेटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि चीन डोकलाम के पास अपनी सेना तैनात कर रहा है.

Advertisement

वहीं भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि डोकलाम में कोई नई गतिविधि की खबर नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि मैं एक बार फिर बताना चाहूंगा कि 28 अगस्त के बाद से विवादित क्षेत्र में कोई भी नई गतिविधि नहीं हो रही है. ऐसे में इसके विपरीत को कोई भी खबर गलत है.

आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने 28 अगस्त को बयान जारी कर कहा था कि दोनों देशों ने विवादित क्षेत्र से हटने का फैसला किया है और दोनों देश अपनी सेनाएं विवादित क्षेत्र से हटाएंगे. इसके साथ ही सिक्किम बॉर्डर पर 3 महीने से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया था.

Advertisement
Advertisement