एक तरफ खबर आ रही है कि डोकलाम इलाके में चीन फिर अपनी सेना को तैनात कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर चीन के एक अधिकारी का कहना है कि डोकलाम विवाद पीछे छूट चुका है. हालांकि उन्होंने सेना तैनानी की खबर की न पुष्टि की और न इससे इनकार किया.
चीन के कोंसुल जनरल मा झानवू ने कहा है कि डोकलाम विवाद पीछे छूट चुका है. इसके बारे में बहुत बात हो चुकी है. ऐसे में नये समय में दोनों देशों की कोशिशों से भारत और चीन के रिश्ते आगे बढ़ रहे हैं और ऐसे ही बढ़ते रहेंगे. इसके साथ ही झानवू ने भारत और चीन के मजबूत रिश्ते पर जोर दिया.
डिप्लोमेट झानवू का बयान उस समय आया है जब सेटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि चीन डोकलाम के पास अपनी सेना तैनात कर रहा है.
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि डोकलाम में कोई नई गतिविधि की खबर नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि मैं एक बार फिर बताना चाहूंगा कि 28 अगस्त के बाद से विवादित क्षेत्र में कोई भी नई गतिविधि नहीं हो रही है. ऐसे में इसके विपरीत को कोई भी खबर गलत है.
आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने 28 अगस्त को बयान जारी कर कहा था कि दोनों देशों ने विवादित क्षेत्र से हटने का फैसला किया है और दोनों देश अपनी सेनाएं विवादित क्षेत्र से हटाएंगे. इसके साथ ही सिक्किम बॉर्डर पर 3 महीने से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया था.