scorecardresearch
 

घरेलू हिंसा: व्यक्ति से पत्नी व बच्चों को गुजारा भत्ता देने के लिए कहा गया

घरेलू हिंसा के एक मामले में दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने व्यक्ति को अलग रह रही उसकी पत्नी और बच्चों को 5000 रुपये प्रति महीना गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया.

Advertisement
X
अदालत के आदेश पर मिला गुजारा भत्ता
अदालत के आदेश पर मिला गुजारा भत्ता

घरेलू हिंसा के एक मामले में दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने व्यक्ति को अलग रह रही उसकी पत्नी और बच्चों को 5000 रुपये प्रति महीना गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया.

Advertisement

अदालत ने महिला और उसके बच्चों को पुलिस सुरक्षा देने की मांग को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उसने हाल की ऐसी किसी घटना के बारे में नहीं बताया है, जिसमें उसके पति ने उसके साथ हिंसा की हो.

दोनों की शादी साल 2005 में हुई थी. लगभग एक साल से वे दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. अदालत ने इस बात पर भी गौर किया कि दिल्ली की निवासी महिला अपने इस दावे को साबित नहीं कर सकी कि उसका पति मंदिरों-घरों में पूजा-अर्चना तथा धार्मिक कार्य करके 30,000 रुपये महीना कमाता है.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मोना तारदी केरकेटा ने आदेश सुनाते हुए कहा कि प्रतिवादी की आय का न्यूनतम मजदूरी कानून के अनुसार आकलन किया गया. यह पाया गया कि दोनों के बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी शिकायतकर्ता के पास है. दोनों पक्षों की स्थितियों और जिम्मेदारियों को देखते हुए प्रतिवादी (पति) को अपनी पत्नी को 5000 रुपये प्रति महीना गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया गया.

Advertisement

महिला ने अपनी शिकायत में अपने पति पर दहेज के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

इनुपट: भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement