अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार रात 10 बजे यूएस के लिए रवाना हो गए. इससे पहले दिल्ली में उन्होंने पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस वार्ता की. साथ ही अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से मिले. इसके अलावा ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद पर पाकिस्तान को नसीहत भी दी. वहीं, राष्ट्रपति भवन में आयोजन डिनर के दौरान ट्रंप ने इंडिया टुडे के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी से मुलाकात की. डिनर पार्टी के बाद ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना हो गए.
लाइव अपडेट्स (Donald Trump India Visit Live Updates)
भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद अमेरिका लौटे डोनाल्ड ट्रंप.
US President Donald Trump & First Lady Melania Trump depart from Delhi following the conclusion of their two-day visit to India. pic.twitter.com/llalDcR5W9
— ANI (@ANI) February 25, 2020
10.02 PM: राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर पार्टी के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के लिए रवाना हुए.
Delhi: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump leave after attending dinner banquet hosted by the President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhawan. PM Narendra Modi also present. pic.twitter.com/dTlBYDtRzz
— ANI (@ANI) February 25, 2020
09.45 PM: राष्ट्रपति भवन में डिनर पार्टी समाप्त हो चुकी है. थोड़ी देर में ट्रंप अमेरिका के लिए निकलेंगे.
09.30 PM: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रात 10 बजे अमेरिका के लिए भारत से रवाना होंगे.
08.55 PM: राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर का मैन्यू...
Delhi: Menu of the dinner banquet at Rashtrapati Bhavan hosted in the honour of US President Donald Trump. pic.twitter.com/qcnwzWkJDz
— ANI (@ANI) February 25, 2020
08.45 PM: राष्टपति भवन में आयोजित डिनर में संगीतकार एआर रहमान और शेफ विकास खन्ना मौजूद हैं.
Delhi: Music composer AR Rahman and chef Vikas Khanna present at the dinner banquet hosted by the President for the US President Donald Trump and First Lady Melania Trump. pic.twitter.com/xrJ2R31UWH
— ANI (@ANI) February 25, 2020
08.40 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया के साथ राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात की.
Delhi: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump meet Karnataka CM BS Yediyurappa, Telangana CM K. Chandrashekar Rao, Assam CM Sarbananda Sonowal and Haryana CM Manohar Lal Khattar, at the Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/Q0tlvSe9vr
— ANI (@ANI) February 25, 2020
Delhi: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump meet PM Narendra Modi, Vice President M Venkaiah Naidu, Lok Sabha Speaker Om Birla and other Union Ministers, at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/2PY2W8NFWI
— ANI (@ANI) February 25, 2020
8.23 PM: राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर में डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी से मुलाकात की.अरुण पुरी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुत ध्यान से सबकी बात सुनी. उन्हें भारत दौरा बहुत अच्छा लगा. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति को आजतक के 15 करोड़ दर्शकों के बारे में बताया तो डोनाल्ड ट्रंप सुनकर हैरान हुए.
08.12 PM: अमेरिका राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में राष्टपति भवन में डिनर का आयोजन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
#WATCH Delhi: US President Donald Trump & First Lady Melania Trump received at Rashtrapati Bhawan by President Ram Nath Kovind and his wife Savita Kovind. A dinner banquet will be hosted by President in honour of the US President. pic.twitter.com/nUXYUR2D7R
— ANI (@ANI) February 25, 2020
07.55 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया.
Delhi: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump received at Rashtrapati Bhawan by President Ram Nath Kovind and his wife Savita Kovind. A dinner banquet will be hosted by the President in the honour of the US President. pic.twitter.com/y8g3VkjJdG
— ANI (@ANI) February 25, 2020
06.12 PM: 42 मिनट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि भारत में कई कंपनियां निवेश कर रही हैं. भारत का बाजार बड़ा है. भारत आने वाले समय में बहुत सशक्त होने जा रहे हैं. आर्थिक रूप से भारत आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी इस्लाम और ईसाई के लिए भी काम कर रहे हैं.
06.01 PM: आर्टिकल-370 भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला है. ये लंबे वक्त से चला आ रहा है. CAA पर ट्रंप ने कहा कि इस पर भारत खुद फैसला करेगा. ये उसका अंदरूनी मामला है. इस पर पीएम मोदी से कोई बातचीत नहीं हुई है.
05.55 PM: H-1B वीजा पर ट्रंप ने कहा कि इसको लेकर पीएम मोदी से बातचीत हुई थी. आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका एक हैं. आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी काफी सशक्त हैं. हम चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान करीब आएं. इसके लिए मैं मध्यस्थता के लिए भी तैयार हूं.
05.45 PM: इस्लामिक आतंकवाद ना फैले इस दिशा में हम प्रयासरत है. सीरिया में जो हुआ उसे पूरे विश्व ने देखा. हम इसे रोकने के दिशा में काम कर रहे हैं. आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. रेडिकल इस्लाम जड़ से खत्म करने का प्रयास जारी है. इसके लिए सभी देशों को मदद के लिए आगे आना चाहिए. इसे लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.
05.40 PM: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप से दिल्ली हिंसा पर भी सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से इस मसले पर कोई बात नहीं हुई. ट्रंप ने कहा कि बाकी देशों के मुकाबले भारत ज्यादा धार्मिक है. इस पीएम मोदी से बातचीत भी हुई है.
05.33 PM: इस्लामिक आतंकवाद ना फैले इस दिशा में हम प्रयासरत है. सीरिया में जो हुआ उसे पूरे विश्व ने देखा. हम इसे रोकने के दिशा में काम कर रहे हैं. आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं. रेडिकल इस्लाम जड़ से खत्म करने का प्रयास जारी है. इसके लिए सभी देशों को मदद के लिए आगे आना चाहिए.
05.30 PM: पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत एक सचमुच महान देश है. इस वक्त भारत-अमेरिका के रिश्ते सबसे अच्छे हैं. दोनों देशों के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने कई मुद्दों पर विचार किया है. हम भारत के साथ आपसी संबंधों को बढ़ावा देना चाहते हैं. हम पूरे विश्व में शांत चाहते हैं. अफगानिस्तान में शांति लाने की दिशा में काम जारी है. कोई बेगुनाह नहीं मारा जाना चाहिए.
05.26 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि ये यात्रा मेरे और मेरे परिवार के लिए यादगार रहेगी. भारत में हमारे दो दिन बहुत शानदार गुजरे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सकारात्मक बातचीत हुई.
WATCH Live from Delhi: US President Donald Trump address press conference https://t.co/eUVHq79wUg
— ANI (@ANI) February 25, 2020
4.58 PM: थोड़ी देर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस वो अकेले करने वाले हैं.
04.15 PM: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि हमारी तरफ से H-1B वीजा का मुद्दा उठाया गया था. इस दौरान ये भी बताया गया कि अमेरिका में भारतीय पेशेवर उच्च तकनीक क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यापार के बढ़ावे को लेकर विस्तार बातचीत की. वहीं, ट्रंप ने कहा कि हम बहुत अधिक नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं. इसके लिए कुछ को वैधानिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. दोनों दिग्गज नेताओं के बीच CAA को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन कश्मीर का जिक्र जरूर हुआ. इस दौरान कश्मीर को लेकर उठाए गए कदम की भी जानकारी ट्रंप को दी गई. दोनों नेताओं ने कहा कि धर्म की हर एक को आजादी है.
03.50 PM: भारतीय सीईओ से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत में स्वागत देखकर हैरान हूं. नवंबर में अमेरिका में होने वाले चुनाव पर ट्रंप ने कहा कि मैं दोबारा चुनाव जीतकर आऊंगा. मेरे दोबारा चुनाव जीतने से शेयर बाजार में जबर्दस्त बढ़ोतरी होगी. इस दौरान उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी ट्रंप से सवाल किए.
US President Donald J Trump interacts with business leaders in Delhi; Reliance Industries Ltd (RIL) Chairman and Managing Director Mukesh Ambani present at the meeting. pic.twitter.com/MiLgOKMO4J
— ANI (@ANI) February 25, 2020
#WATCH live from Delhi: US President Donald Trump addresses media https://t.co/1ctunru0fX
— ANI (@ANI) February 25, 2020
3.44 PM: अमेरिकी दूतावास में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारतीय CEO के साथ बैठक हुई. इस दौरान ट्रंप ने उनसे अमेरिका में निवेश करने की अपील की. भारतीय सीईओ से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि सभी देश मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ेंगे. भारत-अमेरिका में समान लोकतंत्र और समानताएं हैं.
01.58 PM: साझा बयान में पीएम ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच संबंध दो सरकार नहीं बल्कि लोगों के बीच हैं. ये संबंध 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. दोनों देशों के संबंध को आगे बढ़ाने में डोनाल्ड ट्रंप का शानदार प्रयास रहा है. पीएम मोदी बोले कि हम दोनों आज डिफेंस, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा की.
इसे पढ़ें: डिफेंस डील डन-ट्रेड डील पर बात शुरू, पढ़ें साझा बयान में क्या बोले मोदी-ट्रंप
01.38 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत आने के न्योते के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं, मेलानिया और मैं भारत के स्वागत से अभिभूत हैं. मैंने और मेलानिया ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और ताजमहल को भी देखा. ट्रंप ने कहा कि मेरा ये दौरा काफी शानदार रहा और दोनों देश डिफेंस डील करने पर सहमत हुए हैं.
भारत और अमरीका की इस स्पेशल मित्रता की सबसे महत्वपूर्ण नींव हमारे people to people relations हैं।
चाहे वो professionals हों या students, US में Indian Diaspora का इस में सबसे बड़ा योगदान रहा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2020
01.14 PM: साझा बयान जारी होने से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेता मौजूद रहे. वहीं अमेरिका की ओर से डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहे.
01.10 PM: अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के स्कूल में बच्चों को संबोधित किया और उनके स्वागत के लिए धन्यवाद किया. मेलानिया ने कहा कि बच्चों को इस तरह खुशी का संदेश देना काफी शानदार है, मैंने आज रीडिंग क्लास रूम का भी दौरा किया जहां पर बच्चों को क्या पढ़ाया जाता है इसे जानकर खुशी मिली.
यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साझा प्रेस वार्ता
12.35 PM: द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और अपने परिवार के साथ यहां पर आए. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया किया.
इसे पढ़ें: दिल्ली: हैप्पीनेस क्लास देखने पहुंचीं मेलानिया, तिलक लगा-आरती उतारकर स्वागत
12.11 PM: दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है.
PM @narendramodi meets with US President @realDonaldTrump at Hyderabad House, New Delhi. pic.twitter.com/0F9anQQL8I
— PIB India (@PIB_India) February 25, 2020
11.52 AM: अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूल में पहुंच चुकी हैं. यहां पर वो स्कूली बच्चों से मुलाकात करेंगी और हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लेंगी. स्कूली बच्चों ने मेलानिया का टीका लगाकर स्वागत किया.
Delhi: Students at Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School in Nanakpura which the First Lady of the US, Melania Trump is visiting today. pic.twitter.com/0TozjRJGQq
— ANI (@ANI) February 25, 2020
Delhi: First Lady of the US, Melania Trump arrives at Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School. She is visiting the school as part of her visit to the city today. pic.twitter.com/EnuVWjO7KB
— ANI (@ANI) February 25, 2020
11.21 AM: एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप अब से कुछ देर में दिल्ली सरकार के एक स्कूल में पहुंचेंगी.
11.14 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया. ऐसा काफी कम होता है, जब किसी राष्ट्रप्रमुख की पत्नी हैदराबाद में द्विपक्षीय वार्ता में मौजूद रही हो.
Delhi: US President Donald Trump meets PM Narendra Modi at Hyderabad House, First Lady Melania Trump also present. pic.twitter.com/rz9yYLc1Rb
— ANI (@ANI) February 25, 2020
11.10 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं. यहां पर पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
इसे पढ़ें: राजघाट पहुंच ट्रंप-मेलानिया ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, लिखा ये संदेश
10.53 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने राजघाट पर एक पौधा भी लगाया.
Delhi: US President Donald Trump & First Lady Melania Trump write in the visitor's book at Raj Ghat. pic.twitter.com/p43IMmCIg7
— ANI (@ANI) February 25, 2020
10.40 AM: डोनाल्ड ट्रंप ने राजघाट की विजिटर बुक पर संदेश लिखा और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: US President Donald Trump & First Lady Melania Trump pay tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat. pic.twitter.com/ObQohvZhvr
— ANI (@ANI) February 25, 2020
10.35 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उनके साथ रहे.
10.30 AM: अब से कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप राजघाट पहुंचेंगे, यहां उनके साथ मेलानिया ट्रंप भी साथ होंगी.
10.12 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सभी मेहमानों से परिचय करवा रहे हैं.
10.07 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Delhi: President Ram Nath Kovind, his wife Savita Kovind and PM Narendra Modi receive US President Donald Trump and the First Lady Melania Trump at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/3NKozPI644
— ANI (@ANI) February 25, 2020
10.05 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
09.57 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बड़े नेता इस वक्त राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at Rashtrapati Bhawan. US President Donald Trump will be accorded a ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan, shortly. pic.twitter.com/0CSXn1m1qh
— ANI (@ANI) February 25, 2020
09.56 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. यहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत होगा.
09.41 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा. यहां इवांका ट्रंप पहुंच चुकी हैं, इवांका के साथ यहां लोग सेल्फी क्लिक कर रहे हैं. बता दें कि इवांका ट्रंप, पिता डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार भी हैं.
Delhi: US President Donald Trump's daughter and senior advisor Ivanka Trump arrives at Rashtrapati Bhavan ahead of the ceremonial reception of the US President. pic.twitter.com/iTyjCRftf2
— ANI (@ANI) February 25, 2020
09.30 AM: अब से कुछ देर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप राजघाट पहुंचेंगे. यहां दोनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि दोनों ने कल अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का भी दौरा किया था.
सोमवार को मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने डिफेंस डील का ऐलान किया, जिसने दोनों देशों में बड़े समझौते की उम्मीद जगा दी है. इसके अलावा भी दोनों देश आज कई मसलों पर चर्चा करेंगे. वहीं, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप दिल्ली में एक स्कूल में बच्चों से मुलाकात करेंगी.
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यक्रम:
12.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए दोपहर के लंच का आयोजन किया है. यहां दोनों शीर्ष नेता साथ में लंच भी करेंगे.
12.40 PM: समझौतों के करार के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद ट्रंप सीईओ राउंड टेबल के लिए रुजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास भी आएंगे. इसमें उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन भी शामिल हो सकता है.
7.30 PM: ट्रंप शाम 7.30 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किया है.
10 PM: वाया जर्मनी अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.
और पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा, सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी
भारत-अमेरिका में लगेगी समझौतों की झड़ी
पहले दिन अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की शानदार दोस्ती का नज़ारा दिखा. अब दूसरी दिन जब कूटनीति की बारी है, तो हर किसी की नज़र दोनों देशों के बीच होने वाले समझौतों पर होगी. इन समझौतों में सबसे बड़ी बात डिफेंस डील हो सकती है, जिसका ऐलान खुद डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने भाषण में किया.
इसे पढ़ें: भारत से डील, मेलानिया का सरकारी स्कूल दौरा, जानें राष्ट्रपति ट्रंप का आज का शेड्यूल
इस डील में भारत, अमेरिका के 24 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदने पर समझौता कर सकता है, जो कि करीब 3 बिलियन डॉलर का होगा. वहीं इसके अलावा भारत 6 अपाचे हेलिकॉप्टर भी खरीद सकता है. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच ट्रेड, H1B वीज़ा, अफगानिस्तान जैसे मसलों पर चर्चा होगी.