अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से पहले ही उनके बयान यहां चर्चा का विषय बन गए हैं. सोमवार यानी 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी, बेटी, दामाद और पूरी टीम के साथ अहमदाबाद पहुंचेंगे. लेकिन यहां आने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उनके स्वागत में अहमदाबाद की सड़कों पर एक करोड़ लोग होंगे.
पिछले दस दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे का आकार दोगुना हो गया है, क्योंकि पहले उन्होंने 5 मिलियन की बात कही थी और अब दस मिलियन कह रहे हैं. ऐसे में अब सबसे बड़ी चिंता यही हो गई है कि क्या इतने लोग ट्रंप के रोड शो में आ पाएंगे.
5..7…10 ये दिल मांगे मोर…!
डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए काफी पहले से तैयारियां हो रही हैं. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति भी इस दौरे को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं, अपनी रैलियों में इसका जिक्र कर रहे हैं. सबसे पहले 12 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि अहमदाबाद की सड़कों पर 5 मिलियन (50 लाख) लोग स्वागत में मौजूद रहेंगे.
इस बयान पर अभी चर्चा चल ही रही थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति का एक और बयान सामने आया. 19 फरवरी को एक दौरे से पहले जब डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से बात कर रहे थे, तब भी उन्होंने भारत के दौरे का जिक्र किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है लेकिन मैं पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं. उन्होंने (पीएम मोदी) मुझे कहा है कि एयरपोर्ट से इवेंट तक 7 मिलियन (70 लाख) लोग होंगे. और जो स्टेडियम है, वो अभी बन रहा है लेकिन ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.’
डोनाल्ड ट्रंप के रोड शो में शामिल होंगे कितने लोग? अहमदाबाद नगर निगम ने दिया ये जवाब
अब गुरुवार को एक जनसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे भी अधिक का दावा किया. गुरुवार की रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि एयरपोर्ट से स्टेडियम तक सड़कों पर दस मिलियन लोग होंगे जो उनका स्वागत करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कहा कि इतनी भी भीड़ से कभी उनका मन नहीं भरेगा, क्योंकि वो चाहते हैं कि और लोग उन्हें सुनने आएं.
क्या सच में आएंगे इतने लोग?
दुनिया का सबसे ताकतवर नेता जब लगातार ऐसे दावे कर रहा हो तो हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है. अब यही दावे आयोजकों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बन गए हैं. पिछले करीब एक महीने से अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे की अहमदाबाद म्युनसिपल कार्पोरेशन तैयारियां कर रहा है.
ट्रंप का गुजरात दौरा: झुग्गी के आगे खड़ी की दीवार, अब दिया घर छोड़ने का नोटिस
बीते दिनों अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो होगा. इसमें एक से दो लाख लोग शामिल होंगे. ये रोड शो करीब 22 किमी. का होगा. यानी साफ है कि खुद AMC भी एक या दो लाख के लोगों के शामिल होने की बात कर रहा है और डोनाल्ड ट्रंप का एक करोड़ का दावा तो बहुत दूर नज़र आता है.
ट्रंप के कार्यक्रम में और क्या?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब अहमदाबाद आएंगे तो एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो होगा. ये रोड शो कुछ देर के लिए साबरमती आश्रम के पास रुकेगा, जहां पर दोनों नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इस रोड शो के बाद मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम होगा.
#NaMosteTrump | तैयार है विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा स्टेडियम | जानिए क्या है इस स्टेडियम में ऐसा जो इसे बनाता है बेहद खास | देखिए हमारी संवाददाता @gopimaniar की #ReporterDiary
अन्य वीडियो : https://t.co/mf6keLW7vJ #Ahmedabad #Gujarat pic.twitter.com/e7ZtGeZAJ3
— आज तक (@aajtak) February 21, 2020
इस दौरान कई सांस्कृति कार्यक्रम होंगे, यहां भी करीब एक लाख लोग शामिल हो सकते हैं. ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने जा रहा है, जिसकी क्षमता सवा लाख लोगों तक की है.