अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंच रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद सजाया गया है. एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक होने वाले रोड शो के बीच में हजारों की संख्या में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. खास बात ये है कि इन कलाकारों में जम्मू-कश्मीर के कलाकार भी हैं, जो साबरमती आश्रम के पास प्रदर्शन करेंगे.
#WATCH Gujarat: A group of dancers performing at Motera Stadium in Ahmedabad, ahead of the arrival of US President Donald Trump&First Lady Melania Trump. pic.twitter.com/b28Ts66IDF
— ANI (@ANI) February 24, 2020
जम्मू-कश्मीर के कुछ डांस परफॉर्मर साबरमती आश्रम के पास स्थानीय कला का प्रदर्शन करेंगे. 22 किमी. लंबे रोड शो के दौरान रास्ते में कई ऐसी जगह होंगी, जहां पर अलग-अलग राज्यों की कला का प्रदर्शन किया जाएगा. ऐसे कुल 28 स्पॉट बनाए गए हैं, जहां पर राज्यों की संस्कृति को दर्शाया जाएगा.
#WATCH Gujarat: A group of dance performers from Jammu and Kashmir perform near Sabarmati Ashram in Ahmedabad. They are one of the artists who will perform during the road show of US President Donald Trump and First Lady Melania Trump today. pic.twitter.com/7H7zjqvQCY
— ANI (@ANI) February 24, 2020
अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होने वाले रोड शो के दौरान सड़कों की दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े होंगे. इस दौरान कई रास्तों में स्कूली बच्चे भी खड़े होंगे.
#WATCH Gujarat: A group of school children perform near Ahmedabad airport. They are among the artists who are performing during the road show of US President Donald Trump and First Lady Melania Trump today. pic.twitter.com/D5kKtUhG7H
— ANI (@ANI) February 24, 2020
मोटेरा स्टेडियम भी ट्रंप के लिए तैयार
अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप रोड शो करने के बाद सीधे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां पर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होना है, जहां पर एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. सुबह 10 बजे से ही मोटेरा स्टेडियम में लोगों का आना शुरू हो गया है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
इसे पढ़ें: डिफेंस से लेकर निवेश, डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर हो सकती हैं कई डील
Gujarat: Students of Sola Bhagwat school stand near Sabaramti Ashram in Ahmedabad, with the national flags of India and the US, to welcome US President Donald Trump, the First Lady Melania Trump and other dignitaries who will visit the Ashram today. pic.twitter.com/wYA4FaUoxp
— ANI (@ANI) February 24, 2020
कैलाश खेर यहां पर अपना शानदार परफॉर्मेंस देंगे, तो वहीं बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
गौरतलब है कि अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप करीब चार घंटे तक रुकेंगे. इसमें रोड शो, नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के अलावा साबरमती आश्रम भी जाएंगे. जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.