scorecardresearch
 

शंकराचार्य स्वरूपानंद बोले- धर्मांतरण में लगता है साईं ट्रस्ट का पैसा

शिरडी में साईं मंदिर में रिकॉर्ड चढ़ावा की खबर को द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट चढ़ावे की जानकारी दे रही है क्योंकि वह बताना चाहती है कि शंकराचार्य के साईं की पूजा करने से मना करने का कोई असर नहीं हुआ है.

Advertisement
X
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के बयानों पर होता रहा है विवाद
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के बयानों पर होता रहा है विवाद

Advertisement

शिरडी में साईं मंदिर में रिकॉर्ड चढ़ावा की खबर को द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट चढ़ावे की जानकारी दे रही है क्योंकि वह बताना चाहती है कि शंकराचार्य के साईं की पूजा करने से मना करने का कोई असर नहीं हुआ है. बयान के बाद भी उनके पास अरबों रुपया आ रहा है.

काले धन को सफेद करता है साईं ट्रस्ट
शंकराचार्य ने कहा कि यह पैसा गरीब सामान्य तीर्थ यात्रियों का नहीं है. आमतौर पर यह विदेशियों के रुपये हैं. यह बड़ी रकम भारतीयों के धर्म परिवर्तन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह ब्लैक मनी है और वे इसे प्रकाशित कर इसे सफेद करते हैं.

आरक्षण खत्म करने की वकालत
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने देश से आरक्षण खत्म करने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि आरक्षण न तो जाति के आधार पर हो न ही आर्थिक आधार पर बल्कि योग्यता और मेहनत के आधार पर लोग तरक्की करें. उन्होंने कहा कि जब किसी को आरक्षण मिल जाता है तो वो अपनी योग्यता जा अर्जन नहीं कर पाता.

Advertisement

आरक्षण की जगह योग्यता पर दें ध्यान
उन्होंने कहा कि जो लोग आरक्षण पाकर ऊंचे पदों पर पहुंचते हैं वे उन पदों के साथ न्याय नहीं कर पाते. ऐसे में युवाओं को आरक्षण देने की बजाय योग्य बनाने की ओर ध्यान देने का प्रयास किया जाना चाहिए. शंकराचार्य के बयान पर विवाद बढने की आशंका है.

Advertisement
Advertisement