आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बावजूद पार्टी को मिलने वाले चंदे पर असर नहीं पड़ा है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत के बाद एक महीने में पार्टी को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला है. जबकि पार्टी को लोकसभा चुनावों में हार के बाद लगभग 80 लाख रुपये का चंदा मिला था.
'aaptrends' बेबसाइट के मुताबिक, 8 फरवरी से 7 मार्च के बीच मिला कुल चंदा लोकसभा चुनावों के बाद 17 मई से 16 जून 2014 के बीच मिले चंदे से ज्यादा है. चुनावों के दौरान चंदा उगाही अभियान में हिस्सा ले चुके पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘लोकसभा चुनावों में हार के बाद लोगों का हमारी पार्टी में भरोसा खत्म हो गया था. लेकिन, विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद भरोसा बढ़ा है और पूरा दिल से हमारा समर्थन कर रहे हैं.'
मतदान के दिन से पहले जोर पकड़ने वाला चंदा अभियान बाद में काफी कमजोर पड़ गया. अभियान के दौरान जनवरी में 12 करोड़ और फरवरी में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिली.
-इनपुट भाषा से