मोदी सरकार के पहले 30 दिन के कामकाज की विरोधियों द्वारा की जा रही आलोचना पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि किसी भी सरकार को सिर्फ कुछ दिन या फिर एक महीने के कामकाज के आधार पर आंकना गलत है. राजनाथ सिंह ने भरोसा जताया कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिन रात एक कर देगी. आने वाले सकारात्मक नतीजे भी दिखेंगे.
राजनाथ सिंह ने कहा, हमारे देश की अर्थव्यवस्था पिछले 10 साल में पटरी से उतर गई है. हमारी सरकार इसे बेहतर करने की कोशिश कर रह है. हमारे लिए चिंता का विषय महंगाई है. मैं भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले समय में हमारी सरकार कई मोर्चों पर अच्छे परिणाम देगी. आने वाले पांच सालों में सकरात्मक बदलाव होंगे जो दिखेंगे भी.
बदहाल अर्थव्यवस्था पर राजनाथ ने कहा, 'इकॉनमी को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकारों की भी मदद ली जाएगी. हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे.'
गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार काले धन के मुद्दे को लेकर गंभीर है. हमने पहली ही कैबिनेट बैठक में एसआईटी का गठन किया था इससे ही हमारे इरादों को आंका जा सकता है.