पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि हमें प्लेन क्रैश की थ्योरी में विश्वास नहीं करना चाहिए और सरकार को चाहिए कि वह रूस से बात करे और सच सामने लाए.
ममता ने कहा, 'मैं नहीं मानती कि नेताजी की विमान दुर्घटना में मौत हुई. अगर वाकई ऐसा हुआ तो फिर आजादी के बाद भी उनके परिवार की जासूसी क्यों की गई? मुझे लगता है कि इसमें रूस वाले एंगल से जांच होनी चाहिए. क्या जब हमने नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक की, तब रूस प्रशासन से इस मसले पर कोई बात हुई. मुझे लगता है कि भारत को यह मुद्दा रूस के साथ उठाना चाहिए.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक इंसान राष्ट्र के लिए अपनी जिंदगी न्योछावर कर देता है और देश के पास इतना समय नहीं है कि वह सच सामने ला सके . उन्होंने कहा, 'आज लोग जवाब मांग रहे हैं.'
'मैं कोई इतिहासकार नहीं'
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वह कोई इतिहासकार नहीं हैं, लेकिन एक आम नागरिक के तौर पर वह नेताजी के अंतिम दिनों के सच को जानना चाहती हैं. मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या रेनकोजी मंदिर में रखे नेताजी की अस्थियों का डीएनए टेस्ट किया गया? क्या गायब होने के बाद नेताजी वाकई रूस गए थे ? अगर गए थे तो वह वहां कितने दिनों तक रुके, उनको क्या हुआ? इन सारे सवालों के जवाब सामने आने चाहिए.
ममता ने आगे कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि नेताजी के बारे में सच सामने आए. यह एक राष्ट्रीय शर्म है.'