पिछले कुछ दिनों में भाजपा के कई नेताओं की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग के बीच पार्टी के नए अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टीजनों से संयम बरतने और जनता का विश्वास जीतने के लिए जन संघर्ष करने की सलाह दी.
सिंह ने पार्टी मुख्यालय में उन्हें बधाई देने आए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे भाजपा को मजबूत करने के काम करें.
पार्टी के लोगों को उन्होंने सलाह दी, ‘नेतागण अच्छी वाणी बोलें. उनमें संयम होना चाहिए.’ भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद सिंह आज दूसरी बार पार्टी मुख्यालय में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने आए. वह लगभग दो घंटे तक उनके साथ रहे.
बाद में वह पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज से मिलने उनके निवास गए. बताया जाता है कि दोनों के बीच पार्टी संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों और नई टीम के गठन को लेकर चर्चा हुई.
ऐसी संभावना है कि मध्य फरवरी में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी और उसके बाद सिंह अपनी नयी टीम की घोषणा करेंगे.