गुजरात में बीजेपी की शानदार जीत को लेकर बीजेपी नेताओं के बयानों के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना करना ठीक नहीं है.
2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए विधि मंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच तुलना ठीक नहीं है. कांग्रेस देश की समावेशी और धर्मनिरपेक्ष राजनीति का प्रतिनिधित्व करती है. राहुल गांधी आगे बढ़कर नेतृत्व करने वाले शीर्ष नेता होंगे.’
गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम का उल्लेख करते हुए अश्विनी कुमार ने कहा कि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में दोनों राज्यों में वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा, ‘हम हिमाचल प्रदेश में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रहे हैं.’
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मोदी के प्रधानमंत्री पद का दावेदार होने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा है, ‘हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती जिसमें कोई युवराज नेता हो. हम लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं.’