scorecardresearch
 

उपचुनाव में हार पर बोले अमित शाह, 'घबराओ मत, विधानसभा चुनाव तो हम जीतेंगे'

उपचुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हताश नहीं हों. वे चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे और इसके लिए वे कांग्रेस-मुक्त भारत के एजेंडा पर आगे बढ़ें.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

उपचुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हताश नहीं हों. वे चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे और इसके लिए वे कांग्रेस-मुक्त भारत के एजेंडा पर आगे बढ़ें.

Advertisement

शाह ने कहा, 'कुछ चुनाव नतीजे आए हैं. विपक्ष बहुत खुश है. उन्हें लगता है कि कुछ बहुत अच्छी चीज हुई है क्योंकि कुछ जगहों पर बीजेपी परास्त कर दी गई है. लेकिन वे नहीं देख सकते हैं कि हमने असम में अपना खाता खोला है, वे नहीं देख सकते कि हम बंगाल में जीते हैं.'

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के महज चार माह बाद बीजेपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के अपने गढ़ों में हुए कुछ उप-चुनावों में बुरी तरह से हार गई. उसे 23 विधानसभा सीटों में से 13 सीटें खोनी पड़ी. इन उपचुनावों को प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था.

शाह ने कहा, 'मित्रों इन उपचुनाव नतीजों को मत देखें. चार राज्यों में चुनाव हैं. आप देखेंगे कि बीजेपी इन राज्यों में जबरदस्त बहुमत से चुनाव जीतेगी और कांग्रेस मुक्त भारत का हमारा एजेंडा आगे बढ़ेगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव 15 अक्‍टूबर को है, मतगणना 19 अक्‍टूबर को हैं. मैं अपने तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं को 19 अक्‍टूबर को जीत का जश्न मनाने के लिए कहना चाहता हूं.'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा का दौरा किया है और दोनों राज्यों में परिवर्तन की लहर है जहां बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

Advertisement
Advertisement