केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा है कि संसद पर हुए हमले के गुनहगार को फांसी नहीं, बल्कि उम्रक़ैद होनी चाहिए. उन्होंने संसद हमले की 11वीं बरसी पर ये बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि अफजल गुरू को फांसी देने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसे उम्रक़ैद की सजा दी जानी चाहिए. बेनी ने ये भी कहा कि बीजेपी सांप्रदायिकता की सियासत कर रही है.
शिवसेना ने उनके बयान पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर अफजल को नहीं तो क्या बेनी प्रसाद वर्मा को फांसी पर लटका दिया जाए. संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस की नज़र अल्पसंख्यकों के वोटों पर है इसलिए कांग्रेस के नेता ऐसा बयान दे रहे हैं.
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि कसाब की तरह अफजल गुरू को भी उसके अंजाम तक पहुंचाया जाए तभी संसद हमले के शहीदों को असली श्रद्धांजलि मिलेगी. दूसरी तरफ एनसीपी नेता और केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने बेनी प्रसाद वर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बेनी प्रसाद की निजी राय हो सकती है लेकिन उनका बयान सरकार की राय नहीं है.