केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिसमें मंगलवार शाम चेन्नई हवाई अड्डे पर उनकी तस्वीरें लेने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
जब उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’ हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा था कि एक 34 वर्षीय व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में इसलिए लिया गया है क्योंकि उसे हवाई अड्डे पर चिदंबरम की तस्वीरें लेते देखा गया था.’
उन्होंने बताया कि आमिर नाम के एक शख्स को अपने कैमरे से वित्त मंत्री की तस्वीरें लेते देखा गया था. आमिर के पास दिल्ली जाने के लिए प्रथम श्रेणी का टिकट था. दिल्ली से उसे दुबई रवाना होना था.