गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार उन्हें सीबीआई की धौंस दिखाने की कोशिश ना करे.
अहमदाबाद में एक जनसभा के दौरान नरेंद्र मोदी ने सीबीआई को 'कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन बताया'.
यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'मैं सरकार को चुनौती देता हूं कि मुझे सीबीआई से डराने की जरूरत नहीं है. ध्यान से मेरी बात सुनो. सीबीआई का राजनीतिकरण कर उसका दुरुपयोग करने या उसके जरिए झूठ फैलाने की जरूरत नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'ये अधिकारी अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. वे हमारे पुलिस अफसरों और मंत्रियों को निशाना बना रहे हैं. मत भूलो कि एक दिन तुम्हें इसका जवाब देना होगा. यह प्रजातंत्र है.'
गौरतलब है कि साल 2002 के गुजरात दंगे और इशरत जहां, सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति जैसे फेक एनकाउंटर के मामले में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और मोदी के करीबी सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.