गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने सोमवार को वीआईपी लोगों को सलाह दी है कि वे बारिश से तबाह हुए उत्तराखंड का दौरा न करें क्योंकि इससे राहत और बचाव अभियान में कठिनाइयां आती हैं.
शिन्दे ने कहा, ‘हम सभी वीआईपी लोगों को सलाह देते हैं कि वे उत्तराखंड न जाएं . सभी एजेंसियां राहत और बचाव के प्रयासों में लगी हैं. ऐसे दौरों से उनका काम बाधित होता है.’ गृह मंत्री की यह सलाह ऐसे दिन आयी है, जब कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड के दौरे पर गये हैं.
शिन्दे ने कहा कि यदि कोई वीआईपी इस सलाह को नहीं मानता तो उसके विमान को उत्तराखंड में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में राहत और बचाव कायो’ का जायज़ा लेने के लिए वीआईपी लोगों का तांता लग गया था.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तराखंड का हवाई सर्वेक्षण किया था. खुद शिन्दे, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुडडा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण उत्तराखंड का दौरा कर राहत अभियान की समीक्षा कर चुके हैं .कई अन्य राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने भी उत्तराखंड का दौरा किया था.