scorecardresearch
 

डीडी के एंकर ने अनंतनाग को कहा 'इस्लामाबाद' और शंकराचार्य हिल को 'कोह ए सुलेमान'

दूरदर्शन ने अपने एक और एंकर के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. इस एंकर ने जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ की रिपोर्ट में अनंतनाग को 'इस्लामाबाद' और शंकराचार्य हिल को 'कोह ए सुलेमान' कहा था. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस तरह की भाषा अलगाववादी यूज करते हैं.

Advertisement
X

दूरदर्शन ने अपने एक और एंकर के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. इस एंकर ने जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ की रिपोर्ट में अनंतनाग को 'इस्लामाबाद' और शंकराचार्य हिल को 'कोह ए सुलेमान' कहा था. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस तरह की भाषा अलगाववादी यूज करते हैं.

Advertisement

डीडी ने इस एंकर को एंकरिंग से हटाकर दूसरे कामों में लगा दिया है. गौरतलब है कि दूरदर्शन के एक एंकर ने चीनी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान उनका नाम 'इलेवन जिनपिंग' पढ़ दिया था.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक जम्मू कश्मीर बाढ़ पर बनी रिपोर्ट में एंकर ने कहा कि नाराज लोग 'इस्लामाबाद' की तरफ कूच कर रहे हैं. इसके बाद जम्मू और दिल्ली में दूरदर्शन के केंद्रों में हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि इस तरह की भाषा अलगाववादी इस्तेमाल करते हैं. सरकारी चैनल से भी इसी तरह की भाषा इस्तेमाल होने से स्थिति संवेदनशील बन गई है.

कई दिनों तक इस रिपोर्ट का प्रसारण होता रहा. बाद में सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद दूरदर्शन ने इस एंकर-रिपोर्टर को हटाकर उसे दूसरे कामों में लगा दिया. दूरदर्शन के डायरेक्टर जनरल ने भी इस घटना की पुष्टि की है. लेकिन इस बारे में और जानकारी देने से उन्होंने इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement