scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी को फिर झटका, नहीं मिल सका मनचाहा ओएसडी

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को महीने भर के भीतर दूसरा झटका लगा है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह न मिलने की बाद अब उन्हें अपनी पसंद का ओएसडी नहीं मिल सका.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को महीने भर के भीतर दूसरा झटका लगा है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह न मिलने की बाद अब उन्हें अपनी पसंद का ओएसडी नहीं मिल सका.

Advertisement

स्मृति ईरानी इस पद पर संजय काचरू की तैनाती चाह रही थीं, पर इसे सरकार की हरी झंडी नहीं मिली है. इसके साथ ही दस महीने से अनौपचारिक तौर पर इस पद पर काम कर रहे संजय काचरू को मंत्रालय आने से भी मना कर दिया गया है.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के सूत्रों के मुताबिक, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्मृति ईरानी के ओएसडी के तौर पर संजय काचरू की नियुक्ति को नामंजूर कर दिया गया . यह दूसरा मौका है, जब काचरू को उनके ओएसडी नियुक्त किए जाने से इनकार किया गया है. करीब 10 महीने पहले भी ईरानी की ओर से यह अनुरोध भेजा गया था, लेकिन तब भी नतीजा उनकी मर्जी के खिलाफ ही गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement